शिवपुरी। कोरोना अभी पूरी तरह यु टर्न नहीं ले पाया है और जिमेदारो ने ही लापरवाही शुरू कर दी है। आज एक कार्यक्रम में भारी भीड़ के बीच कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजे गए। हालाकि वे बचते बचाते फ़ोटो खिंचवाते दिखे लेकिन नजारा कुछ भीड़ भरा नजर आया। दरअसल निगोती भवन फतेहपुर रोड पर आज कोरोना योद्धाओं के सम्मान के साथ 18+ को कोविड 19 टीकाकरण अभियान का अयोजन रखा गया था।
शिवपुरी गहोई वैश्य समाज शिवपुरी 1द्वारा आयोजित 18+ के नागरिकों को कोबिड 19 के टीकाकरण अभियान को राष्ट्रकवि गहोई समाज के प्रेरणा स्रोत मैथिली शरण गुप्त की तस्वीर पर पुष्प हार पहनाकर, विधी विधान से सरस्वती माता की आराधना की गई। दीप प्रज्वलन कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर अर्जुन लाल शर्मा, चौरासी क्षेत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, सामाजिक कार्यकर्ता आलोक एम इंदौरिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर वेक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डाक्टर सीताराम निगोती पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) के निगोती भवन फतेहपुर रोड शिवपुरी स्थिति निवास पर गहोई समाज द्वारा सीएमएचओ सहित, आमंत्रित मेडिकल आफीसर्स, एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को पुष्पहार पहनाकर, श्रीफल, शॉल भेट कर सम्मानित किया।टीकाकरण करण अभियान में शामिल होने बालो में चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्यमहिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, सचिव, तरूणा नीखरा, डाक्टर पी.डी गुप्ता, डा. सीएम गुप्ता, महासभा के पदाधिकारियों मे संजय निगोती, चौरासी क्षेत्र सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, समाज अध्यक्ष मनोज बडेरिया सहित गहोई समाज शिवपुरी के सामाजिक बंधु वैक्सीनेशन अभियान मे शामिल रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें