शिवपुरी। ताऊ ते पड़ोस कोटा से होकर हिमालय जा रहा है। अनुमान के मुताबिक प्रदेश के जिले में मिनी शिमला शिवपुरी के आंचल को भी ताऊ ते भिगो गया। अभी तक रौद्र रूप, आंधी नहीं सिर्फ पानी बरसा इसलिये मौसम खुशगवार हो गया है। गर्मी के बीच सर्दी की डुबकी हम भले ही लगा रहे हैं लेकिन सर्दी, जुकाम से बचकर रहिएगा। हमारी तरह घर की देहरी मत लाँघियेगा। घर रहिये सुरक्षित रहिये। हां मंगोड़े, पकोड़े, पराठे देख सकते हैं।
नाले बन्द दम से बरसा तो बाढ़
नगर के कमलागंज ओर बड़े नाले का चौड़ीकरण अधूरा है। अगर ताऊ ते ने जोरदार बारिश की तो नगर के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। क्योंकि नाले अवरुद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें