शिवपुरी। शहर की थोक सब्जी मंडी बीते कुछ दिनों से बंद है। आज 20 मई को इसे खोला जाना था लेकिन इसके पहले जिला प्रशासन ने मंडी बंद रखने का फैसला सुना दिया था जिसके नतीजे में अब नगरीय इलाके में समानांतर मंडियां लगाई जा रही हैं। नगर के महल के समीप अजाक थाने के आसपास देर रात किसान और सब्जी व्यापारी जमा हो रहे हैं जिसके नतीजे में भारी भीड़ हो जाती है। ऑटो से लेकर अन्य वाहन भी यहां आ रहे हैं जिसके नतीजे में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। आखिर यह मंडी किसके इशारे पर लग रही है ? एसडीएम अरविंद वाजपेयी से हमने बात करनी चाही पर फोन अटेंड नहीं हुआ। बता दें कि शहर के अजाक थाने के समीप बीते कुछ दिनों से यहां सब्जी मंडी का संचालन किया जा रहा है जिसके नतीजे में यहां हर दिन बड़े पैमाने पर भीड़ हो रही है और कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि यह घनी बस्ती है और आसपास कई नामचीन लोग रहते हैं जबकि गरीब और अन्य बिरादरी के लोग भी यहां रहते हैं। घनी आबादी के बीच भीड़ भरी सब्जी मंडी लगना खतरे का सबब बन सकती है। बता दें कि जिला कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चंदेल जहां कोरोना से बचाव के लिए रात दिन जतन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस तरह मंडी का अवैध संचालन कई सवाल खड़े कर रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां देर रात मंडी सजती है लेकिन सुबह के समय पुलिस के वाहन आते हैं और भीड़ को अलग करा देते हैं लेकिन यह जानकारी नहीं मिल सकी कि इस स्थान पर मंडी का संचालन किसके इशारे पर किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें