कोरोना योद्धा कोरोना काल मे निःस्वार्थ भाव से जोखिम लेकर किया सेवा कार्य
शिवपुरी। गहोई समाज शिवपुरी सहित चौरासी क्षैत्र अंचल के जाने माने प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाज सेवी कैलाश चंद्र निगोती बीरा बालों के चिरंजीव डाक्टर अजय गुप्ता बालरोग बिशेषज्ञ शासकीय जिला चिकित्सालय गुना मे पदस्थ रहकर निःस्वार्थ भाव से शिवपुरी सहित अशोनगर नगर जिले के कोरोना काल मे बाल रोगग्रस्त बच्चों को अपनत्व का भाव रखते हुए। स्वयं को जोखिम मे डालकर सैकड़ों बच्चों को उपचारित कर , सेवा की अनोखी मिसाल पेश कर निगोती परिवार सहित गहोई समाज को गौरवान्वित कर मान बढाया। उन्होंने कोरोना महामारी मे स्वयं को जोखिम मे डालकर अभूतपूर्व सेवा कार्य कर कोरोना योधा बने।गहोई समाज गौरवान्वित है।उनके इस सेवा कार्य की प्रशंसा करने बालों मे गहोई वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, सचिव तरूणा दिनेश नीखरा, गहोई समाज शिवपुरी के महामंत्री कमल कनकने, पूर्व महामंत्री गहोई समाज शिवपुरी के सक्रिय समाज सेवी रविशंकर कनकने, राष्ट्रीय पदाधिकारी गहोई वैश्य महासभा राकेश नीखरा, दिनेश गेडा, संजय निगोती सहित गुना, अशोनगर, सहित शिवपुरी जिले के गहोई बंधुओं ने डाक्टर अजयगुप्ता एवं निगोती परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ढेरों शुभकामनाएं बधाइयां प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें