दिल्ली। 'ताऊ ते' तूफान के डरावने सफर की यादें जहन में ताजा ही हैं कि अब 'यास' तूफान की भारत में एंट्री हो गईं है। ओडिशा, बंगाल, बिहार के इलाको में तेज हवा, बारिश से कोहराम मचा हुआ है। तूफान की तेज गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चांदीपुर और अब्दुल कलाम आइलैंड पर जहाँ डीआरडीओ सबसे लंबी दूरी वाली मिसाइल को लॉन्च करता है। उस साइड को नुकसान की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें