शिवपुरी। अगर आप पॉजिटिव थे और ठीक होकर निगेटिव हो गए तब भी डॉक्टरों से संपर्क करते रहिये। दवाई लेते रहिये। इससे कोरोना की विदाई तय कर सकेंगे। नगर के जागरूक लोगों से और ग्रामीनो से भी अपिल है कि मास्क जरूर लगाइये। अगर ताले खुलने भी लगे तो सावधान रहिये। भीड़ से दूर रहिएगा। मास्क के बिना कहीं मत जाइयेगा। बाहरी व्यक्ति के संपर्क में मत आइएगा। कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल ने कहा कि जिले के स्वासथ्य को बेहतर बनाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। बीते दिनों जो हालात बने वह तस्वीर कभी न बने इसके लिये हमको जागरूक रहना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें