शिवपुरी। शहर के बी.एल.ओ. के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
जिले के लगभग सभी बी.एल.ओं. को अपने अपने क्षेत्र में कोरोना के सर्वे के लिए लगाया गया है, जिसमें बी.एल.ओं. ने सर्वे में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रमुख मांग यही है कि समस्त बी.एल.ओं. को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।
जिसमें बी.एल.ओं. ने मुख्य रूप यह मांग रखी कि सभी बी.एल.ओं. को पेट्रोल पंप पर आवश्यक सेवाओं में लगे होने के कारण पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए को क्योंकि बी.एल.ओं. का निवास अपने क्षेत्रों से दूर है जो अपने निजी वाहनों से आते है, उन्हें पेट्रोल पंप बंद होने के कारण बहुत समस्या हो रही है, फोटोकॉपी दुकानें बंद होने के कारण स्टेशनरी (प्रारूप) की उपलब्धता कराने, सुरक्षा के लिए पी.पी.ई. किट, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स उपलब्ध कराने की मांग रखी।
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया कि जिन बी.एल.ओं. को वैक्सीन नहीं लगी है उन्हे कोरोना होने का खतरा है जिसके कारण सभी बी.एल.ओं. का वेक्सिनेशन कराया जाए एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित बी.एल.ओं.की सुरक्षा के दृष्टिगत उन बी.एल.ओं.की ड्यूटी इस सर्वे में ना लगाई जाए।
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया कि जिन बी.एल.ओं.की 2-2 जगह ड्यूटी लगाई गई है, उनकी ड्यूटी किसी भी एक जगह लगाई जाए।
राजेश सैन
ब्लॉक अध्यक्ष
म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ, बी.एल.ओ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें