रीवा। एक आदेश निकला कि लॉक डॉउन तोड़ने वालों को मारा पीटा न जाये। बेबस पुलिस को कानून का पालन भी कराना जरूरी है। नतीजे में सिरमौर चौराहा रीवा से निकल रहे लोगों को रोककर उनकी आरती उतारी गई। हालांकि देखने वालों को पुलिस का ये नया फन नजर नहीं आएगा बल्कि धर्म जाग सकता है। बेचारी पुलिस हमारी जान बचाने के लिये न जाने क्या क्या जतन कर रही है। हम आदत से मजबूर घर पर टिक नहीं सकते। देखिये इस तरह ओम जय जगदीश हरे उतारी आरती।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें