पोहरी। पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 स्वामी विवेकानंद वार्ड में रेस्ट हाउस के पास करंट से आज फिर एक गाय की जान चली गई। बिजली कम्पनी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। मेंटीनेंस के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने के बाबजूद आये दिन बिजली के खंभे में करंट से गायो की लगातार मौत हो रही है।
कुछ दिन पूर्व 2 गायो ने वार्ड क्रमांक 5 के कटरा मोहल्ला पोहरी में करंट से दम तोड़ दिया था, जबकि आज वार्ड क्रमांक 11 में दीवान सिंह राजपूत निवासी लाल कोठी पोहरी की गाय करंट बहते खंभे के संपर्क आई तो जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। गाय को कुछ लोग बचा पाते उससे पहले ही गाय ने दम तोड़ दिया। राज्य मंत्री राठखेड़ा से लोगों ने अपील की कि इस ओर विशेष अपना ध्यान आकर्षित करे। देखे की आपके क्षेत्र में बिजली कम्पनी ने मेंटीनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए फिर भी आये दिन करंट से गायो की मौत हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें