शिवपुरी। कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी आज जिला अस्पताल पहुँचे उन्होंने वहां मंगलम शिवपुरी द्वारा संचालित निःशुल्क खानपान सेवा प्रकल्प का अवलोकन किया। स्टाल पर मौजूद वालंटियर रानू रघुवंशी से वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।इस अवसर पर रघुवंशी ने स्वयं अपने हाथों से मरीजों के परिचारकों को डिब्बा बन्द भोजन एव पानी वितरित किया। विधायक ने इस संकट काल में मंगलम के इस प्रकल्प को सच्ची मानवता की सेवा निरूपित करते हुए कहा कि जब कर्फ्यू के चलते बाजार बंद है ऐसे में बाहर से मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता निःशुल्क उपलब्ध कराकर मंगलम संस्था ने अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। रघुवंशी ने मंगलम के सभी पदाधिकारियों का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें