कोरोना के लक्षण नजर आए पकड़े गए युवक में
- लोग बोले, पुलिस कितनी मुश्किल में कर रही हमारी जान की हिफाजत
शिवपुरी। व्यापारियों के गढ़ सदर बाजार में कल रात 1 बजे कुछ लापरवाह युवक सांखला क्लॉथ स्टोर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान सामने स्थित गोयल बर्तन स्टोर के संचालक निखिल गोयल की नींद खुली। आवाज सुनकर उन्होंने जब युवकों को देखा तो एक सजग पड़ोसी का परिचय देते हुए। युवकों को टोका। जिस पर युवक झगड़े पर आमादा हो गए। यहां तक कि पत्थर भी फेका। यह देखकर निखिल ने टीआई बादाम सिंह यादव कोतवाली को फोन लगाया। एक घँटी पर टीआई यादव ने फोन उठाया और टेकरी सहायता केंद्र के जवानों के साथ मौके पर जाकर एक युवक महेश दुबे को दबोच लिया। निखिल ने संजय सांखला को भी जानकारी दी लेकिन रात को परेशान न हों कहकर दुकान आने से रोक दिया। संजय ने कहा एक अच्छे पड़ोसी का फर्ज निभाने पर निखिल गोयल का आभार जबकि निखिल ओर संजय ने टीआई यादव की तारीफ की। कहा की देर रात एक घण्टी पर मुस्तेदी के लिये उनको बधाई और सहयोग के प्रति आभार।
कोरोना के लक्षण
पकड़े गए शराबी युवक में कोरोना के लक्षण नजर आने की बात पुलिस ने कही। डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा।
कम ही मिलती है शाबाशी
पुलिस को तारीफ मुश्किल से मिलती है। बीती रात अलर्ट टीआई यादव को मुस्तेदी का परिणाम व्यापारियों से तारीफ के रूप मे मिला है। बता दें कि एसपी राजेश चन्देल की टीम कोरोना से फ्रंटफुट पर लड़ रही है। कल 108 जवान पोजिटिव आये थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें