ग्वालियर। कहानी ने फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। एक दूजे के प्यार में पागल हीर रांझा को लेकर पुलिस चकरघिन्नी हो गईं है। दरअसल हस्तिनापुर ग्राम में बिजौलि के प्रेमी को राधेश्याम को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। यहां की 20 साल की युवती की शादी परिजनों ने किसी ओर से तय कर दी। रस्म पूरी होने लगी। शनिवार को शादी थी। बारात द्वार पर आई इधर युवती में राधेश्याम के साथ घर से दौड़ लगा दी। परिजन राधेश्याम के घर गए और जान से मारने की धमकी दे आये। यह देख प्रेमी जोड़े ने सीधे ग्वालियर एसपी अमित सांघी के दरबार मे दस्तक दी। बोले हमे जेल भेज दीजिये परिजन जान ले लेंगे। हम कई साल से एक दूजे के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें