शिवपुरी। लोग सुधरने को तैयार नहीं है। इसलिए जिला कलक्टर अक्षय सिंह को कुछ कठोर कदम उठाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि नगर के कुछ रास्तों को अस्थाई बन्द करना पड़ेगा। आज इसकी शुरुआत हो गई।
नगर पालिका ने छर्च वालों के मकान से धर्मशाला रोड, बाल निकेतन स्कूल वाली रोड बंद कर दी।
यहाँ ट्रकों को रोकिये साहब, बढ़ा रहै संक्रमण
इंदिरा कॉलोनी में बढ़ा संक्रमण। प्रशासन ने सिद्धेश्वर कॉलोनी को किया सील। जनता की मांग दो बत्ती चौराहे से ईट/ रेत/गिट्टी के ट्रक का प्रवेश सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड की तरफ एंट्री हो बंद। यहां बजरी विक्रेता शहर की इंदिरा कॉलोनी में ही रहता है। जहां संक्रमण की दर बहुत है। शहर के विभिन्न इलाकों में प्रशासन ने जनता की एंट्री बैन की है परंतु ट्रकों की आवाजाही पर रोक नहीं है। पता नहीं किसके संरक्षण पर यह व्यापार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें