शिवपुरी/भौंती। देश में कोरोना की दूसरीं लहर के चलते देश के हालात भयाभय हैं स्थिति यह है कि श्मशान में लाशों के किल्लत मची हुई है जिसको देखते हुए अब समाजसेवी संगठन आगे हैं जो इस कठिन परिस्थिति में लोगों की सहायता करने में लगे हुए हैं। इन्हीं समाजसेवी संगठनों में से एक संगठन युवा विकास क्रांति भी है जो पिछले साल से ही कोरोना काल में असहाय लोगों की सहायता करने में लगा है इससे पहले भी युवा विकास क्रांति द्वारा समय समय पर असहाय व लाचार लोगों की सेवा की जाती रही है साथ ही कोरोना काल में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाना हो या फिर ग्राम की गलियों व सड़कों को सेनेटाइज करना हो हमेशा ही समाज के हित में कार्य करता रहता हैं। अब जब प्रदेश सहित जिले में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थमने लगीं तो एक बार फिर संगठन ने मिलकर एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मनपुरा अस्पताल को दान किया है जिससे यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होता है तो उसे समय पर ऑक्सीजन मिल जाये और उसकी जान बच जाए। बता दें कि कुछ दिन पूर्व "एक पहल युवा विकास क्रांति की" के शीर्षक से सोशल मीडिया पर चलाई गई थी जिसमें मनपुरा अस्पताल के लिए ऑक्सीजन मशीन भेंट करने की अपील की गई थी जिसके बाद कई समाजसेवियों ने राशि दान की थी जिसके बाद बुधवार को युवा विकास क्रांति संगठन ने मनपुरा अस्पताल में एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन दान किया है। इस मौके पर युवा विकास क्रांति के कार्यकर्ता व कई समाजसेवी लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें