शिवपुरी। नगर के युवा दिल जीतने का काम कर रहे हैं। आकाश शर्मा, समीर गांधी, रमन अग्रवाल, अशोक ठाकुर, गौरव खंडेलवाल, राजेन्द्र गुप्ता और न जाने कितने युवाओ ने कोरोना में जान की बाजी लगाकर लोगो की जिंदगी बचाने की कोशिश की। तो इधर प्रेरणा पाकर नए कुछ युवक भी मैदान में हैं। कल जब अंधड़ आया तब नगर में पेड़ गिरने से घण्टों बिजली गुल रही।
इस बीच विद्युत कर्मचारियों के लिए पानी की बोतल, चिप्स, नमकीन, बिस्कुट और कोल्ड ड्रिंक लेकर युवा व्यवसाई गौरव अग्रवाल और संतोष शर्मा जा पहुंचे। कल रात आई आंधी के चलते बिजली के खम्बे टूट गए और आधे शहर की बत्ती गुल हो गई, जिन्हें दुरुस्त करने 18-19 घंटों से विद्युत कर्मचारी कार्य कर रहे थे। इन्हें मामा का धमाका डॉट कॉम की तरफ से बधाई जी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें