शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासकीय अधयापक संगठन के प्रदेशकार्यबाहक अध्यक्ष राकेश दुवे ने प्रेस मे दी जानकारी में बताया कि दिनाँक 28 अप्रैल को मेरे द्वारा "अध्यापक/शिक्षक सम्बर्ग को कोरोना योद्धा बनाने तथा मृत्यु पर मुआवजे एवं बिना शर्त पर अनुकम्पा की नियुक्ति हेतु मांग करते हुए कहाकि मध्यप्रदेश मे शासकीय विद्यालयों में बड़े बड़े भबन रिक्त पड़े हुऐ भी मोहल्ला क्लास के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे छोटे घरों में मोहल्ला क्लास लगाकर पढाई कराते हुऐ हजारों शिक्षक न केवल कोरोना संक्रमित हुऐ, बल्कि उनमे से सैकड़ों की तो मौतें हो चुकी है अध्यापक से शिक्षक बने सम्बर्ग के आश्रितों को न तो जीवन यापन लायक पेंशन होती है और न ही सरलता से अनुकम्पा नियुक्ति, अतः मोहल्ला क्लास जैसी योजनाओं के कारण कोरोना मे संक्रमित होकर मरने बाले सैकड़ों अध्यापक/शिक्षक सम्बर्ग के कर्मचारियोँ के आश्रितों को 50 लाख रूपये एवं बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के आदेश, तथा सम्बर्ग के कर्मचारियों को तत्काल कोरोना योद्धा घोषित किये जाने को कहा गया।उक्त संबंध मे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन द्वारा कल जो घोषणा की गई है हम उस घोषणा का स्वागत करते है,किन्तु जो घोषणा की गई है उसका पालन धरातल पर होना चाहिए, क्योंकि अफशरशाही इस समय इतनी हॉबी है कि घोषणा कुछ और होती आदेश तोड़ मडोर कर जारी किया जाता है ,आज जो सभी विभागों के कर्मचारियों को अनुकम्पा देने के लिये कहा गया आदेश भी जस का तस निकाला जाये,ताकि आश्रितों के परिवार मे एक खुशियों का माहौल देखने को मिल सके,ओर आज बह रोजी रोटी को दर दर की जो ठोकरें खा रहे है जिससे उनका परिवार अच्छी तरह संभल सके,ओर उनमें जीने की तथा परिवार का पालन पोषण करने की शक्ति प्रदान हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें