Responsive Ad Slot

Latest

latest

बीआरसीसी कार्यालय कोलारस में शिक्षकों व परिजनों को लगी वेक्सीन

शुक्रवार, 28 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में नाकों से लेकर, कोविड सेंटर व गाॅव-गाॅव में किल कोरोना में ड्यूटी दे रहे शिक्षकों व परिजनों को जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी दीपक पाण्डे एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोलारस बीआरसीसी कार्यालय में वैक्शिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। वैक्शीनेशन कैम्प का शुभारंभ कोलारस बिकास खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश मेंहता एवं बीआरसीसी घूमनसिंह गोलिया के द्वारा किया गया। जिला मुख्यालय पर शिक्षकों व परिवार जनों के वैक्शिनेशन कराये जाने के बाद विकास खण्ड मुख्यालयों पर भी शिक्षकांे का वैक्शिनेशन कराये जाने की मांग उठने लगी थी। जिस मांग को संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने विकास खण्ड मुख्यालयों पर शिक्षकों व परिवारजनों को वैक्शिीन लगाये जाने के निर्देश अमले को दिए थे। बीआरसीसी कार्यालय में आयोजित वैक्शिनेशन कैम्प में शिक्षकों व परिवारजनों द्वारा वैक्शिीन लगवाये जाने का उत्साह देखने को मिला। दोपहर तीन वजे तक एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों व परिवारजनों को वैक्शिीन की प्रथम डोज दी गई। वैक्शिीनेशन कार्य में एएनएम श्रीमती हेमलता तिर्की, सीएचओ निशा तिर्की, सीएचओ मितेन्द्र खाण्डे सहित कोलारस बीएसी दामोदर वर्मा, एमएल चैधरी, दीपक भागौरिया, एमआइस कोर्डिनेटर वृजेश गोलिया, शिक्षक अविनाश भार्गव, भगवतशरण पाण्डे, लक्ष्मण पाल, कमरलाल कुशवाह, राकेश जाटव, रामसेवक धाकड़, अजय जैन आदि द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। कोलारस बीआरसीसी कार्यालय में जिला प्रशासन के निर्देश पर डीईओ एवं डीपीसी के मार्गदर्शन में वैक्शिनेशन कैम्प आयोजित कर शिक्षक व परिवारजनों को वैक्शिीन लगवाये जाने पर शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, संभागीय अध्यक्ष अरविन्द सरैया व प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, ब्लाॅक अध्यक्ष दीपक भागौरिया एवं प्रांतीय शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रम व्यास के द्वारा जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों का आभार प्रकट कर सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129