शिवपुरी। जिले में प्याज, थोक सब्जी मंडी बन्द हैं। जबकि चना घुन रहा है किसान परेशानी में हैं। जब इस बात की जानकारी इलाके के मुखिया सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी तो उन्होंने कलक्टर अक्षय सिंह से बात की और इस समस्या का जल्द हल निकालने को कहा। बीजेपी नेता हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा ने बताया कि सब्जी, प्याज और अनाज मंडियों के बंद होने से किसानों को परेशानी हो रही है। जबकि दीगर जिलों में कहीं भी मंडियां बन्द नहीं हैं बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए मंडियां संचालित हो रही हैं। लेकिन शिवपुरी में समस्या के हल की जगह उसको बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी परेशानी को लेकर मंडियों को खुलवाने की बात जब सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की जानकारी में नेताओं, पत्रकारजगत के माध्यम से महाराज तक पहुंची तो उन्होंने किसानों की बात पर गंभीरता पूर्वक विचार कर जिला कलेक्टर से बात की। कहा कि किसान हित में निर्णय लिए जाएं और मंडी खुलवाई जाएं।
याद आई कलक्टर अनुग्रह पी
बीते साल कोरोना से पूर्व कलक्टर अनुग्रह पी ने जंग लड़ी थी। उन्होंने तब प्याज मंडी को तहसील ओर ग्राम को सप्ताह के दिनों के हिसाब से विक्रय के नियम बनाये। कर्मचारियों की ड्यूटी तय की थी जिससे कोरोना प्रोटोकॉल से प्याज बिकी थी। प्याज सड़ती गलती जल्दी है इसलिये इसका विक्रय समय रहते होना जरूरी है।
दूसरी बात गल्ला मंडी की थी जिसे चना या अन्य फसल को सप्ताह में दिन के हिसाब से मंडी में विक्रय के लिये लाने का नियम किसान नेता हरवीर रघुवंशी की सलाह से तय किया था तब मंडी सतत चलती रही थीं। इस बार भी यह नियम लागू किया जाए तो बिना भीड़ के फसल विक्रय हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें