शोक समाचार
ग्वालियर। संभाग के वरिष्ठ एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा अधिमान्य पत्रकार श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव ‘नयन’ (ब्यूरो प्रमुख, दैनिक देशबंधु एवं संपादक शिक्षा दर्शन) सोमवार 24 मई, 2021 को रात्रि साढ़े ग्यारह बजे सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर श्री प्रभु के चरणों की सेवा के लिए देवलोक गमन कर गए। वे 70 वर्ष के थे एवं सामाजिक तथा पत्रकारिता जगत में पिछले चार दशकों से अधिक समय से अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती वीना श्रीवास्तव, तीन पुत्र और पुत्री-दामाद, पौत्र-पौत्रियों से भरापूरा शोकाकुल परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास 203, पर्ल मेंशन अपार्टमेंट, गांधी रोड, ग्वालियर से प्रात: 9 बजे मुरार मुक्तिधाम के लिए प्रारंभ होगी।
शोकाकुल परिवार:

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें