शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम मंशापूर्ण मन्दिर परिवार के सदस्य शिक्षक पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा के बड़े सुपुत्र आकाशदीप शर्मा की इंदौर में मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिये पिछले कुछ दिनों से वेदांता अस्पताल में भर्ती रखा गया था। उनको पीलिया बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती किया। शिवपुरी से पंडित जी के दोनों छोटे बेटे पंडित विकासदीप शर्मा एवम अभिषेक शर्मा, अपने बड़े भाई के बीमार होने की जानकारी पर इंदौर गए। जहां आकाश की तबियत में सुधार से पहले उनके लंग्स में इंफेक्शन हुआ। निमोनिया बिगड़कर कोरोना की तरफ टर्न हो गया। जिसके चलते बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ले ली। आकाश की अंत्येष्टि इंदौर में ही हुई। पंडित जी के परिवार पर यह वज्रपात की खबर से जिले भर में शोक की लहर है। मिलनसार, प्रतिष्टित ओर सालों से ज्योतिष विद्या में पारंगत होने के चलते न सिर्फ गोपाल जी बल्कि उनके छोटे बेटे पंडित विकासदीप शर्मा ने देश भर में कई पुरस्कार ज्योतिष में हासिल कर उनके नाम को ऊंचाई प्रदान की। जबकि छोटे बेटे अभिषेक वास्तु विधा में पारंगत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें