शिवपुरी। वाट्सअप ज्ञान की जगह कुछ कर दिखाने का जज्बा हर इंसान में नहीं होता। नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र को नगर के कुछ युवा पूरी तरह चरितार्थ कर रहे हैं। कोविड रोगियों को भोजन की परेशानी होती है। घर में महिला सदस्य पोजिटिब हो तब तो रोटी बनाने के लाले पड़ जाते हैं। या फिर अन्य वजह भी होती हैं। यही वजह समझते हुए नगर के कुछ युवा आगे आये हैं। अंकित व्यास ने बताया कि केवल कोविड मरीजों के लिये घर घर भोजन भेजा जाएगा। करना इतना होगा कि दोपहर के भोजन के लिये सुबह 9 से 12 बजे तक जबकि शाम के भोजन को बुक करने दोपहर 2 से 7 बजे तक दिये गए नम्बरों पर वाट्सअप करनी होगी। याद रखिये कोविड की पॉजिटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ घर का पता भेजना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें