शिवपुरी। आसमान में हम चाँद यानि मून को रोज देखते हैं लेकिन आज सुपरमून दिखाई देगा। यानि रोजाना से न सिर्फ मून का आकार बड़ा होगा बल्कि चमक भी ज्यादा नजर आएगी। दरअसल साल का दूसरा चन्द्रग्रहण आज है। हालांकि दोपहर 2.17 से चन्द्रग्रहण की शुरुआत होकर शाम 7.19 पर समाप्त हो जाएगा। खास बात यह भी है कि इंडिया में इसका असर नहीं होगा इसलिये अपने पसंदीदा चाँद को आप निहारें तो कोई नुकसान की बात नहीं होगी। ऐसा कुछ जानकारों ने कहा। अब बता दें कि मून सुपरमून कैसे दिखेगा तो बात यह है कि आज पूर्णिमा पर चन्द्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है। इसलिये रोजाना की तरह होने पर भी हमको करीब 30% बड़ा नजर आता है और करीब होने से चमक भी ज्यादा होती है। यह भी बता दें कि हर पूर्णिमा पर मून सुपरमून नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें