शिवपुरी। जिला निर्वाचन विभाग में पदस्थ और निर्वाचन की एक एक बारीकी से परिचित, आसान चुनाव सम्पन्न कराने में माहिर विनोद श्रीवास्तव का कल कोरोना से निधन हो गया। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रिमत होने के साथ ही उन्हें पैरालाइसिस का अटेक भी आया था। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि कलक्ट्रेट सुपरिटेण्डेन्ट रहे पुरुषोत्तम श्रीवास्तव के होनहार सुपुत्र थे। जबकि जनपद में पदस्थ संजीव श्रीवास्तव के छोटे भाई थे। उनके एक भाई बैंक, एक अन्य शिक्षा जबकि एक और भाई पटवारी हैं। विनोद के निधन की खबर से नगर में शोक की लहर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें