शिवपुरी। जिले में कोरोना के बाद अब मलेरिया का खतरा नजर आ रहा है। असंख्य मच्छर जिले में लोगों का खून पी रहे हैं। जिससे बीमारी का खतरा है। इसे लेकर विजय शर्मा पूर्व सांसद प्रतिनिधि शिवपुरीं मध्यप्रदेश ने कलक्टर अक्षय सिंह से कहा है कि शिवपुरी जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी कम हो रही है। जिला प्रशासन की मेहनत से खुशी की बात है लेकिन शहर में आगामी समय में मच्छर इतनी तेजी से पैदा हो रहे हैं जिसके कारण मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का प्रकोप शहर वासियों को झेलने के लिए मजबूर कर देगा मैं जिला प्रशासन को निवेदन करूंगा कि मलेरिया विभाग को तुरंत इस दिशा में कार्य करने का आदेश दें दवाई का छिड़काव करवाएं नगरपालिका तुरंत पूरे शहर की युद्ध स्तर पर एक बार सफाई कर दे पानी भरने की जगह कम से कम हो उसका ध्यान नगरपालिका रखें घर घर पूर्व की भांति मलेरिया एवं डेंगू से पैदा होने वाले मच्छरों की जांच भी शुरू कर दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें