खोड। खोड निवासी मंनोज नीखरा ने ऑनलाइन दवाई का ऑर्डर 1 महीने पहले दिया था लेकिन आज तक दवाई नहीं आई हैं। अब वे कलक्टर से गुहार लगा रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन के मामले में कलक्टर तो क्या पुलिस भी बौनी नजर आती है। यही सुनने मिलता है ऑनलाइन से क्यों मंगवाई, देख समझकर मंगवाते! खेर इसे लेकर मंनोज ने कलक्टर को लिखा है कि 'आदरणीय जिलाधीश महोदय, हमारी दवाई का पार्सल स्पीड पोस्ट से एक माह बाद भी नहीं मिला जिसमें बहुत जरूरी दवाई थीं वह expair भी होने को हैं। जिसमें 700 रूपया तो केवल पार्सल के दिए हैं। कोई भी नहीं सुन रहा है आपसे निवेदन है कि हमारा पार्सल दिलाने की कृपा करें जिससे हमें अपनी दवाई प्राप्त हो सकें। यदि समय पर नहीं मिली तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। हमारा बहुत नुकसान हो जायेगा। प्लीज हमारी मदद करने की कृपा करें।
निवेदक- मनोज नीखरा खोड़ पिछोर No:EG363577800IN received @ Gwalior NSH on 23/04/2021 10:59:32.Track @ www.indiapost.gov.in

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें