भिंड। कोरोना के बीच भिंड के ग्राम कचनाव में एक बर्थ-डे पार्टी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। भारी भीड़ के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में जुटी भीड़ ने बंदूक लहराते हुए दनादन हवाई फायरिंग कर बर्थ-डे का जश्न मनाया। इस दौरान बंदूक लहराते हुए डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं एक समय शिवपुरी इलाके के टी वन पर दर्ज कुख्यात डकैत रामबाबू गड़रिया के नाम के नारे भी लगाए। लोगों की भीड़ और दनादन गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। बता दें कि इस घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है। खास बात ये रही कि सूचना के बाद पहुंची पुलिस भी इस आयोजन को रोकने में नाकाम रही। हालांकि बाद में पुलिस ने आयोजक पर केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें