शिवपुरी। यूट्यूब पर 76 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले नगर के ख्यातिनाम अधिवक्ता राजीव शर्मा ने हिम्मत, साहस से कोरोना को हरा दिया। उनके फॉलोअर्स, दोस्तो की दुआएं और दवाई ने उन्हें नया जीवन प्रदान किया है। उन्होंने अपने समस्त अनुभव को social media platform यूट्यूब पर सभी से साझा किया जिससे लोक सतर्क रहें और परेशानी से उभरने में उनको मदद मिल सके। वर्तमान में राजीव शर्मा घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Thanks God.
जवाब देंहटाएं