शिवपुरी। विपदा की इस घड़ी में जो भी मध्यम वर्गीय परिवार अपनी रसोई की स्थिति से जूझ रहे है। उस परिवार की यथा संभव मदद की जाएगी। आपको प्राप्त मदद भी बिल्कुल गुप्त रखी जायेगी, न कोई फ़ोटो न कोई नाम।
निवेदन है शासकीय योजनाओं के पात्रता धारी कृपया सम्पर्क न करें।
ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति
सम्पर्क सूत्र
श्री सुनीत सिंह
9425436966
7974876869
श्री नीरज अग्रवाल
8889997155
कपिल गुप्ता
9429959986
आप सभी की मंशा के अनुरूप मध्यम वर्गीय परिवारों को राशन किट वितरण का कार्य जारी रखा गया है। आप के सम्पर्क में यदि कोई मध्यम वर्गीय परिवार का व्यक्ति आवे तो उसे आवश्यक रूप से मदद करें। उक्त मदद के पात्र हितग्राहियो के फोटो एवम नाम प्रकाशित नही किये जावेगे। कल 20 लोगो को सहायता पहुचाई गयी। उक्त किट में आटा, दाल, चावल, खाने का तेल, शक्कर चाय पत्ती एवम मसाले शामिल हैं। यह बात एसकेएस चौहान ने कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें