Responsive Ad Slot

Latest

latest

'संस्कृति, संस्कारों पर चलकर राष्ट्र, देश हित श्रेष्ठ कार्य करते रहें'

सोमवार, 10 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कोरोना काल में वर्चुअल माध्यम से  संघ के जिला प्रचारक सहित डाक्टर सीएम गुुप्ता ने समाज को दिए  उपयोगी सुझाव
शिवपुरी। गहोई वैश्य सभा शिवपुरी द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित सामयिक विषय "कोरोना महामारी में समाज की भूमिका" पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन  चौरासी क्षैत्र महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे की अध्यक्षता मे  सम्पन्न हुआ। जिसमें गहोई समाज शिवपुरी के सभी सपरिवार सहभागी होकर, कार्यक्रम के अंत तक शामिल रहे। कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथि के रूप मे समाज सेवी वरिष्ठ चिकित्सक शहर के जाने माने कई बर्षों तक शासकीय जिला चिकित्सालय शिवपुरी मे सेवाएं देने वाले डाक्टर सीएम गुप्ता ने बहुत ही सारगर्भित तरीक़े से समाज को कोरोना जैसी बीमारी को जुझारू रूप से संघर्ष कर, हसकर, दवाई, योग व्यायाम, प्राणायाम, भस्सिका, अनुलोम बिलोम, कपाल भाती जैसी क्रियाओं को अपनी दिन चर्या मे शामिल कर दूर भगाना है। उन्होंने अन्य तरीकों से स्वस्थ रहने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान संघ के जिला कार्यवाह धर्मेद्र जी भी शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक मधुकर जी ने वर्च्युअल माध्यम से सभी उपस्थित परिवार जनो से आग्रह किया की इस कोरोना  संकटकाल मे हमें सभी को कोविड नियमो का पालन करते हुए हमारे कई परिवार ऐसे हैं जो परेशानी  में है जिनकी हम किसी भी तरह से मदद करके हम अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन बडी आसानी से कर सकते हैं। इस संकट की घडी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रत्येक प्रकार से सेवा कार्य मे लगा है। साथ ही मधुकर जी ने बताया की संघ की जहां भी इस संकट काल मे जरूरत समझे हमेशा सभी के साथ संकट मे  खडा है।कोरोना बीमारी से बचाओ, सहित जरूरी साबधानियो को हम अपनी दिनचर्या से शरीर स्वस्थ रखे,हम परिवार सहित सप्ताह मे कमसे कम एक दिन बैठकर  भजन ,भोजन , सतसंग अवश्य करें अपनी भारतीय सभ्यता संस्कृति, संस्कारों पर चलकर राष्ट्र, देश हित में श्रेष्ठ कार्य करते रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बिटिया अननया, आरया द्वारा धार्मिक भजन, की सुंदर मधुर स्वर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया जिसे सभी ने सराहा और स्वामी दयानंद सरस्वती जी का  अम्रत बचन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129