शिवपुरी। सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी एचपी वर्मा एवम राजीव पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शिवपुरी जिन्हें खनियाधाना जनपद हेतु कोविड व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। आज दोनों अधिकारी खनियाधाना पहुंचे और कार्यालय जनपद पंचायत खनियाधाना में स्थापित कोविड कॉल सेंटर का अवलोकन किया। कार्यालय से ही जनपद क्षेत्र के नियुक्त क्लस्टर प्रभारियों से गूगल मीट कर जनता कर्फ़्यू व किल कोरोना 3 के बारे में जानकारी ली। श्री वर्मा द्वारा जनपद खनियाधाना के ग्राम अछरोनी व बामोरकला तथा जनपद पिछोर के ग्राम मनपुरा व भौंती में ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा की। सभी को कोरोना मुक्त ग्राम करने में उनकी उपयोगिता के बारे बताया। मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें