मुम्बई। अरब सागर में बन रहे चक्रवात 'ताऊ ते' के तेवर तल्ख यानि तीखे हो गए हैं। गुजरात की तरफ तेजी से बढ़ रहा ताऊ ते 150 किमी तेज हवा के साथ आगे बढ़ रहा है। खतरनाक बात यह है कि अगले 12 घण्टे में यह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। 18 की सुबह यह गुजरात के पोरबंदर और महुआ कोस्ट से होकर गुजरेगा। इस साल भारतीय तट पर यह पहला चक्रवाती तूफान है।
छिपकली का नाम है म्यामांर में ताऊ ते
तूफान को ‘ताऊ ते' नाम म्यांमार ने दिया है जिसका मतलब वहां ‘छिपकली' होता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें