चमरौआ। (बृजेंद्र सिंह लोधी की रिपोर्ट) खनियाधाना विकासखंड अंतर्गत ग्राम चमरौआ एवं राजपुर में किल कोरोना अभियान के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की समाज सेवी संस्था जय गौरी माता ग्राम विकास समिति चमरौआ विकासखंड खनियाधाना द्वारा मध्य प्रदेश जिला समन्वयक श्री देवी शंकर शर्मा तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एके झांस्या के मार्गदर्शन में ग्राम चमरौआ राजपुर में संस्था के अध्यक्ष चंदन सिंह लोधी द्वारा एवं ग्राम पोठयाई में ग्राम विकास समिति अध्यक्ष जितेंद्र यादव द्वारा सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीजों को घर घर जाकर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई एवं टीकाकरण के संबंध में लोगों के दिमाग में जो गलत धारणाएं बनी हुई हैं उन्हें समझाकर एवं टीकाकरण के फायदे बताकर टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और इस महामारी से निपटने के लिए सभी ग्रामीणों से अपील की लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले सामूहिक कार्यक्रमों से बचे "दो गज दूरी, मास्क है जरूरी" सैनिटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोएं एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करें एवं एक दूसरे का सहयोग करें आदि विचारों से प्रेरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें