शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के सरपंच के साथ की चर्चा, दिए टिप्स
- सरपंच बोले, आगामी दिनों में खाद की होगी जरूरत, ग्राम तक पहुंचे तो नहीं जुटेगी भीड़
शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक में चर्चा की। श्रीमंत ने कहा कि ग्राम स्तर पर कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सरपंच व सचिव महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सभी अपनी ग्राम पंचायतों में कोरोना कर्फ्यू के बारे में ग्रामीणों को बताएं। इस समय महामारी का प्रकोप है। गांव में भी मरीज निकल रहे हैं। मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी संक्रमित हो सकते हैं इसलिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय यह जरूरी है कि लोग छुपाए नहीं यदि किसी को खांसी बुखार आदि लक्षण है तो वह जानकारी दें और कोरोना टेस्ट कराएं। अभी शादी समारोह पर रोक लगाई गई है यदि किसी भी गांव में शादी समारोह का आयोजन किया जाता है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें क्योंकि शादियों में एकत्रित होने वाली भीड़ कोरोना संक्रमण को फैलाने का कारण बन सकती है।
सरपंच रामवती से की बातचीत
पिछोर की सरपंच रामवती जाटव से बात की और गणेशखेड़ा ग्राम के सरपंच व सचिव से भी चर्चा कर जानकारी ली। जिन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जब खाद की जरूरत होगी तब किसान नगर की तरफ आते हैं, यदि उन्हें ग्राम के आसपास ही खाद लाकर दे दी जाएगी तो भीड़ से कोरोना का खतरा जाता रहेगा। इस बिंदु को नोट कर लिया गया। इस पर श्रीमंत ने कहा कि यह बात सही है कि यदि आवागमन कम होगा तो कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा इसलिए सभी इसमें सक्रिय होकर काम करें। टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। अभी टीकाकरण किया जा रहा है जो कोरोना से हमारी सुरक्षा करेगा। सरपंच- सचिव टीकाकरण के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित करें। कुछ क्षेत्रों में यदि टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां हैं तो लोगों को समझाएं कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और सभी टीकाकरण अवश्य कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें