शिवपुरी। जिले के बीजेपी नेता आलोक बिंदल ने क्या खूब कहा है, आइये देखिये, अभी तक चुनौतियां केवल ललकार रही थी, परंतु सही मायने में अब यह हमारे दाएं बाएं खड़ी हैं। जीवन के संघर्ष में हमारे कुछ लोग छूटे भी हैं तो कुछ लोग बिखर कर शिवपुरी अथवा बाहर के अस्पतालों में संघर्ष कर रहे हैं परंतु आप तो ऐसे नहीं हो.......? इसलिए निखर जाओ और लोगों की मदद में जुट जाओ....
श्री राम की गिलहरी बनकर भी हम बहुत कुछ कर सकते हैं। जरूरी नहीं की हर कोई सिलेंडर बांटे, कोई खून दे सकता है, कोई पानी दे सकता है, कोई डीजल पेट्रोल या वाहन दे सकता है। यदि हम दवा नहीं दे सकते तो, मनोबल की दुआ तो दे ही सकते हैं, महामारियां तो शताब्दियों से चली आ रही हैं, परंतु प्रकृति सदैव उसे अपने बलबूते हराती रही, आज जब प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट कर हमने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ही ली है तो अब कृत्रिम संसाधनों को कोसने से क्या फायदा। आज सबसे ज्यादा जरूरी है 'लोगों को जगाना, डराना नहीं, बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाना' मेरा दावा है कि आप मरीज को हिम्मत की एंटीबॉडीज देते जाओ और देखना कोरोना आगे आगे और हम उसके पीछे पीछे।
किसने जाना था की फिल्मों में खलनायक का रोल निभाने वाला "सोनू सूद" 'असली नायक" है। अंत में यह शेर आप जैसे असली शेरों के लिए........
आए हो निभाने को जब,
किरदार जमीन पर
कुछ ऐसा कर चलो कि,
जमाना मिसाल दे।
आपका शुभेच्छु

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें