- ग्वालियर के डॉक्टर से लिया परामर्श पहले दिन से ही लीं दवाई
- दुआओं के साथ धरती के भगवान डॉक्टर की दवाओं से जीती जंग
शिवपुरी। नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आरएस पंत इन दिनों ग्वालियर में हैं और कोरोना से जंग जीत गए हैं। 28 अप्रैल को कोरोना के लक्षण दिखे तो उन्होंने सीधे जाँच करवाई। पॉजिटिव आए तो ग्वालियर के डॉक्टर संजय बंसल से परामर्श कर कोविड की दवाई लीं। फैकल्टी भव्या शुक्ला ने अपने पिता की कोरोना जंग मिलकर लड़ी थी तो उन्होंने भी समय समय पर मोबाइल पर उचित राय दी। साथ ही हमारे रुड़की से आये बेटे शुभम ने मेरे पास रहकर कोविड नियम से पूरा सहयोग किया। टिप्स देेते रहे।
क्या करें बोले पंत
उन्होंने आमजन से अपील की कि आवागमन न करें घर पर रहें, शादी विवाह स्थगित कर आगे बढ़ाएं, मास्क अवश्य पहनें, हाथ सैनिटाईज करते रहे, साबुन से हाथ धोते रहें, थोड़ा सा भी बुखार या सर्दी हो तो डाक्टर से सलाह जरूर लें, टेस्ट तत्काल कराएं। डॉक्टर सलाह से दवाई शुरू करें। स्वस्थ होते ही योग करें। जो स्वस्थ हैं वे योग करते रहें।
प्राचार्य पंत ने कहा कि हिम्मत, हौंसला और दवाई से जंग जीती। अब अनुलोम विलोम, कपाल भारती के साथ योग जारी है। उन्होंने सभी मित्रों को धन्यवाद दिया जिन्होंने समय समय पर हौंसला बढ़ाया।
प्राचार्य पंत ने कहा कि हिम्मत, हौंसला और दवाई से जंग जीती। अब अनुलोम विलोम, कपाल भारती के साथ योग जारी है। उन्होंने सभी मित्रों को धन्यवाद दिया जिन्होंने समय समय पर हौंसला बढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें