शिवपुरी। उपयोग उपरांत पीपीई किट, ग्लब्ज कहीं भी मत फेकिंये। यह कोरोना के संक्रमण को बढाने की वजह बन रहे हैं। नगर के सोन चिरैया मार्ग पर आज सुबह एक जगह इन्ही सब का ढेर लगा था। राजा यादव ने उसे आग के हवाले किया। इसी तरह नगर की महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर यह वेस्ट मटेरियल बिना नष्ट किये फेंका जा रहा है। इसलिए सजगता का परिचय दीजिये। मानव धर्म निभाते हुए इसे उपयोग के बाद नष्ट कीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें