शिवपुरी। जिला अस्पताल की सिदार्थ सीटी स्कैन कम्पनी जयपुर के स्टाफ को कल किसी मरीज के परिजन ने गरिया डाला। नतीजे में स्टाफ ने हाथ खड़े कर काम बन्द की धमकी दी और पुलिस गार्ड की मांग की। जिसके बाद एसपी राजेश चन्देल ने स्टाफ लगा दिया है।
अंग्रेजी बोलता है स्टाफ

स्टाफ को सिर्फ प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है इसलिए ऐसी स्तिथिया बनती है ,काश की संवेदनाओं की भी ट्रेनिंग दी जाती तो फिर स्टाफ और मरीज में इतनी वैमनस्यता ही नही होती
जवाब देंहटाएं