Responsive Ad Slot

Latest

latest

बीआरसी कार्यालय शिवपुरी से बाटें मास्क, दवाएं, फेस शील्ड

गुरुवार, 6 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
नगर के ख्यातिनाम होम्योपैथ विशेषज्ञ डॉक्टर संजय शर्मा ने जिले के नाकों पर ड्यूटी दे रहे शिक्षको को दी गई दवा
- अशासकीय विद्यालय संगठन द्वारा दी गई 40 फेस शील्ड 
- गणेशा ब्लेसड स्कूल एवं हैप्पी डेज स्कूल संचालक द्वारा प्रदान किए गए मास्क 
शिवपुरी। कोरोना काल में कार्य कर रहे शिक्षक आमजन की सुरक्षा हेतु शिवपुरी विकास खंड के 4 नाको पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। डॉक्टर शिवाँगी अग्रवाल जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन में शहर के 3 एवं मूढ़खेड़ा पर एक टोल नाके का संचालन किया जा रहा है, जिसमें जो नागरिक दूसरे स्थानों से शिवपुरी जिले में प्रवेश कर रहे हैं उनके प्रविष्टि निर्धारित प्रारूप पर संधारित कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जा रही है, उन नाको पर शिक्षक, स्वास्थ कर्मी, पुलिस कर्मी  एवं सचिव के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। इस हेतु उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए होम्योपेथ विशेषज्ञ डॉक्टर संजय शर्मा द्वारा तैयार दवाओ का वितरण सभी के लिए किया गया। गणेशा ब्लेडस स्कूल, हैप्पी डेज स्कूल की संचालक द्वारा उन शिक्षकों को मास्क प्रदाय किए गए। इस क्रम में होम्योपेथ विशेषज्ञ डॉक्टर संजय शर्मा ने चर्चा करते हुए अवगत कराया कि किस तरह शिक्षक अपना बचाव कर सकते है, इन दवाओ को कैसे लेना है, इसकी जानकारी भी एक पुड़िया के माध्यम से पेकेट मे दी गई है, जिससे शिक्षक चिकित्सक द्वारा बताए अनुसार दवा ग्रहण कर सकेंगे एवं अपने को सुरक्षित कर सकेंगे। इन दवाओ में मुख्य रूप से एक पुड़िया है जो पहले दिन लेना है, इसमें तीन सीसी भी शामिल हैं। जिन पर पहचान हेतु A,B,C अंकित किया गया है, जिसके तहत  A का अर्थ है कि 6 गोली सुबह खाली पेट ग्रहण करे, B  का अर्थ है कि 6  गोली शाम को ग्रहण करे, C का अर्थ है कि बड़ी गोली सुबह शाम तीन दिन लगातार ग्रहण करना है। इस तरह का डोज लेकर शिक्षक अपना वचाव कर सकते है, साथ ही अशासकीय विद्यालय के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा शिक्षकों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए 40 फेस शील्ड प्रदान की गई है जिससे की नाके पर जो कर्मचारी ड्यूटी कर रहे है वह अपनी सुरक्षा कर सके। मूढ़खेड़ा एवं रेल्वे स्टेशन नाका प्रभारी को बीआरसीसी कार्यालय माधव चोक शिवपुरी से वितरण किए गए, डिप्टी कलेक्टर एवं नाका प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक शिवाँगी अग्रवाल तथा जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डेय  द्वारा डॉक्टर संजय शर्मा, गणेशा ब्लेडस संचालक एव प्राचार्य हैप्पी डेज के विनय श्रीवास्तव तथा अशासकीय विद्यालय संगठन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा को इस शानदार कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। बीआरसीसी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर द्वारा सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया है। इस कोरोना काल में महामारी से बचने के लिए उनके द्वारा जो चिंता शिक्षको के लिए की गई है उसके लिए धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129