गहोई वैश्य सभा के तत्वावधान मे 18+ के नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण अभियान का हुआ आयोजन
शिवपुरी। गहोई वैश्य सभा शिवपुरी द्वारा आयोजित 18+ के नागरिकों को कोबिड 19 के टीकाकरण अभियान को विधी विधान से भगवान की आराधना कर दीप प्रज्वलन द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता गिरजा धाकड़, सरिता चौरसिया द्वारा वेक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय चौधरी डिस्ट्रीब्यूटर एक्साइड शौ रूम हवाई पट्टी के सामने झांसी रोड शिवपुरी पर किया। जहा पर आयोजकों द्वारा कोविड के नियमो का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंस, मास्क ,एवं सेनेटाइजर का वितरण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को पुष्पहार पहनाकर ,धार्मिक पुस्तक गीता भेट कर सम्मानित भी किया।टीकाकरण करण अभियान मे शामिल होने बालो मे चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्यमहिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, गहोई समाज शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, डाक्टर पी.डी गुप्ता, महासभा के पदाधिकारियों मे दिनेश गेडा, संजय निगोती, चौरासी क्षैत्र महिला सभा की मंत्री तरूणा नीखरा, अनीता बरसैया, अंजू चौधरी, गहोई समाज शिवपुरी के महामंत्री कमल कनकने, गहोई समाज शिवपुरी के पूर्व महामंत्री रवि कनकने, समाज सेवी क्राईसिस मेनेजमेंट कमेटी के सदस्य राजेंद्र सेठ, रामस्वरूप बरसैया, दिनेश नीखरा, सचिन कनकने, रामबिहारी सेठ सहित गहोई समाज शिवपुरी के सामाजिक बंधु वैक्सीनेशन अभियान मे शामिल रहकर कार्यक्रम सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें