शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी की जनता के प्रति इस कोरोना काल में बेहद संवेदनशील हैं और जनता की छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। ऑक्सीजन, बेड, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दवाइयां, जरूरतमंदों के घर में खाद्य सामग्री, और होम्योपैथिक दवाइयां वह घर घर पहुंचा रही है। यह बात विपिन शुक्ला, विपुल जैमनी, आकाश शर्मा, समीर गांधी और अन्य लोगों ने कही। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की व्यवस्था को उन्होंने डॉक्टर संजय ऋषीस्वर आदि के साथ ठोस कदम उठाकर रातो रात सुपर स्पेशलिटी की तरह तब्दील कर दिया। मेडिकल कॉलेज का अस्पताल रातो रात चालू करवाया, जब उन्हें अटेंडर्स को होने वाली परेशानियों का पता चला तो उन्होंने एक टीम का गठन करके मेडिकल कॉलेज में आने वाली परेशानियों का पता लगवाया और फिर वॉलिंटियर्स की मदद से अटेंडेंर की सुविधा के लिए सभी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया। चाहे वह उनके परिजनों से मिलने की परेशानी हो या हालचाल पूछने से संबंधित या मरीजों का स्टेटस जानने से संबंधित सभी परेशानियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर किया। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें