शिवपुरी। नगर के ख्यातिप्राप्त शिवपुरी पब्लिक स्कूल ने एक बेहतरीन डिसीजन लिया है। शिवपुरी, अशोकनगर, कोलारस सहित सभी एसपीएस शाखाओं में स्कूल खुलने के बाद स्टाफ को तभी एंट्री दी जाएगी जब वह व्यक्ति वेक्सीन लगवा कर स्कूल आएगा। स्टाफ का जो भी सदस्य वैक्सीन नहीं लग वायेगा उसे एसपीएस स्कूल में एंट्री नहीं मिलेगी। एसपीएस के संचालक अशोक ठाकुर ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। सरकार की मंशा और जिला प्रशासन की अपील के बावजूद कई व्यक्ति वेक्सीन नहीं लगवा रहे जबकि उन्हीं की जान को खतरा है इसलिए सभी को वेक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। उन्होंने अपने सभी स्टाफ साथियों से अपील की कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करा लें साथ ही अपने परिवार जनों को भी वेक्सीन लगवाये जिससे कोरोना को हराने में मदद मिल सके। उन्होंने साफ कहा कि जैसे ही हम स्कूल खोलेंगे एसपीएस की सभी संस्थाओं में यह नियम लागू रहेगा। स्टाफ को हर हाल में वेक्सीन लगवानी है उसके बाद ही एंट्री दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें