शिवपुरी। जिला प्रशासन ने नगर के अनेक प्रमुख रास्ते ठीक इस तरह पत्थर डालकर बन्द कर दिये जैसे युद्ध होने को है और दुश्मन का रास्ता रोकना है। इस रास्ता बंद का विरोध शुरू हो गया है। लोग पहले ही परेशान हैं अब संकट मे फसे लोग बन्द रास्तों से पानी, दवाई, दूध, सब्जी को तरसने लगे। गली गली जालियों से सील हैं। घर घर सब्जी, किराना के दावे औंधे मुंह पड़े हैं।
इस विरोध के बीच नगर के ख्यातिनाम एडवोकेट विजय तिवारी ने कहा कि 'माननीय जिलाधीश महोदय से मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवपुरी के नागरिकों की परेशानी को समझते हुए जो विभिन्न रास्ते बंद करवाए हैं, उन्हें खुलवाने का कष्ट करें ताकि कोरोनावायरस काल में आम जनता को और अधिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। विभिन्न मार्ग बंद होने के कारण अस्पताल जाने वाले लोग, उनके परिजन, आवश्यक सामान लेने जाने वाले, दवाई आदि लेने वाले सभी लोग काफी परेशान हो रहे हैं। इस परेशानी को समझते हुए जिलाधीश महोदय को तत्काल जो मुख्य मार्ग बंद है, उन्हें खुलवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। याद रहे कि शासन और प्रशासन आम जनता की सुविधा व भलाई के लिए है तथा प्रशासन को जनता की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। शहर के बैंक, पोस्ट आॅफिस, एवं शासकीय कार्यालय खुले हैं। लोग इनमें आवश्यक कार्य से जायेंगे फिर सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध कैसे संभव है ? सभी प्रमुख रास्ते गलत तरीके से बंद किये गये हैं। नियन्त्रण का यह तरीका पूर्णतः गलत है। पुलिस बाहर निकलने वाले व्यक्ति की ठीक से जांच करे और अनावश्यक घूमने पर दंडित किया जाये।

Raaste is tarah se band karne ka nirnay toh bilkul hi galat fainsla h har tarike sab k 🚷🚷
जवाब देंहटाएं