विरोध के बाद रणवीर के नरम तेवर से बिगड़े शहर के हालात
छुटभैये नेता देते अतिक्रमण को बढ़ावा
नपा के मदाखलत दस्ते की कार्रवाई सवालों के घेरे में
शिवपुरी। जिला प्रशासन ने कागजी आदेश निकाला है कि फल, सब्जी के हाथ ठेले कॉलोनियो में जाकर ही फल विक्रय करेंगे, सड़कों पर कहीं भी खड़े नहीं होंगे लेकिन इस आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं, हकीकत में हाथठेलों को सडक पर लगा देखा जा रहा है। जिला अस्पताल के पास सड़क पर फलों के हाथठेले अघोषित फल मंडी में तब्दील हो गए हैं। हमने 2 दिन कवरेज किया। खास बात यह है कि जहां अस्पताल चौराहे पर पुलिस के सीसीटीवी की रेंज है उसी अस्पताल चौराहे के पास, जिला अस्पताल के बाहर फलों के कई ठेले यातायात पुलिस को ललकार रहे हैं।
जबकि यातायात अधिकारी रणवीर यादव ने कहा कि वे कार्रवाई करते हैं तो लोग विरोध करते हैं इसलिये सड़क पर ठेले लगे दिखाई दे रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि नपा के अमले को इन्हें सड़क से हटाना चाहिये नपा कुछ नहीं करती।
कलक्टर प्रशासक फिर भी नपा सुस्त
नपा के प्रशासक कलक्टर अक्षय हैं। जिन्होंने सड़क पर ठेले खड़े न होने के आदेश दिये लेकिन नपा के अमले की कारवाई में कोई रुचि नहीं नजर नहीं आ रही। अतिक्रमण दस्ते के नाम पर फ़ौज मौज काट रही है।
जनता पूछे सवाल
आखिर किस वजह से इन ठेले वालों को अभयदान दिया हुआ है, ऐसा जनता का कहना है। सड़क पर ठेले खड़े होने से जाम के हालात भी बन रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू में यह हालत है जबकि इन्हें कॉलोनियों में भेजा जाना चाहिये।
दर सूची नहीं लगी मनमाने भाव
नगर में किराने से लेकर सब्जी, फलों के महंगे दाम लोगों की कमर तोड़ रहे हैं। कोई दर घोषित न होने से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। जिस दुकानदार या फल, सब्जी वाले का जो मन होता है भाव वसूल रहा है। थोक फल मंडी और सब्जी मंडी पर नियंत्रण आवश्यक है वहीं किराना, खाद्य तेल के दाम काबू करने आवश्यक हैं। तेल के टिन के दाम फिर 200 रुपये बढ़ने की बात महिलाओं ने कही। प्रशासन को छापामारी करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें