शिवपुरी। नगर की श्रीराम कॉलोनी स्थित एक घर में आग भड़क गई। घुटन होने पर जब जिला अस्पताल की नर्स की नींद खुली तो अवाक रह गई। वह यहां किरायेदार है। उसने बताया कि वह नाइट ड्यूटी से लौटकर आई। मोबाइल चार्ज में लगाकर सो गईं। जब घुटन होने पर उठी तब आग लग रही थी। मोबाइल स्पार्किंग से आग की संभावना जताई जा रही है। दमकल ने आग पर काबू पाया। योद्धा नर्स बाल बाल बच गई। सामान का नुकसान हुआ है।
टिप्स आपके लिये
मोबाइल जागते समय चार्ज कीजिये। वोल्टेज के उतार चढ़ाव से अक्सर आग लगती रहती है। मोबाइल ब्लास्ट भी हो जाता है। बिस्तर के पास हरगिज मोबाइल को चार्ज पर न लगाएं। मौसम में नमी, बारिश सीजन में अक्सर स्पार्क होता रहता है सो सावधानी बरतें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें