(सोनू सेन अमोला की रिपोर्ट)
शिवपुरी। शिवपुरी- झाँसी फोरलेन सिरसौद पर कुछ मिनिट पहले एक बाइक की मिनी ट्रक से जोरदार भिंडन्त हो गई। टक्कर लगते ही ट्रक ने आग पकड़ ली। जो बाइक सवार ट्रक में जा घुसे थे वह मौके पर ही जिंदा जल गए। एक बच्चे के जीवित बचने की चर्चा है। जबकि ट्रक स्टाफ मौके से फरार हो गया। मौके पर भीड़ राहत बचाव कार्य मे जुटी है। पुलिस पहुंच गई है। ट्रक झाँसी की तरफ टॉफी भरकर जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें