शिवपुरी। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की मेहनत रंग ला रही है, हम आपको बता दें कि दिल्ली की रहने वाली श्रीमती काजल शर्मा जब शिवपुरी आपनी ससुराल आई जब वह कोरोना से संक्रमित हुई। इस पर शिवपुरी की मेडिकल कॉलेज टीम एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की सतत स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की गई। वह अब पूर्णतः स्वस्थ है एवं उन्होंने स्वयं फोन कर शिवपुरी के लिए युद्ध स्तर पर प्रयासरत कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की सराहना की। कहा कि उनके निर्देशन में कार्य कर रही शिवपुरी प्रशासन एवं स्वस्थ विभाग की टीम को धन्यवाद एवं प्रदेश सरकार की कोरोना के विरुद्ध उत्कृष्ट स्वस्थ सेवाओं की सराहना भी की।

दिल्ली से आई थी न
जवाब देंहटाएं