शिवपुरी। नगर में फल, सब्जी के ठेले कर्फ्यू में सिर्फ कॉलोनियों में जा सकते। एक जगह पर खड़े नहीं हो सकते। यह कलक्टर अक्षय सिंह के निर्देश हैं लेकिन नगर की वीआईपी सर्किट हाउस रोड पर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर एक फल का ठेला सड़क किनारे लग रहा है। अपने राम वह कैसे लग रहा है यह तो ट्रेफिक प्रभारी रणवीर यादव जाने लेकिन कल यहां फल ठेले वाले ने चाकू से हमला कर दिया होता। मौके पर मौजूद लोगों में बताया कि वह किसी एक्टिवा सवार से बहस कर रहा था। हाथ में खुला चाकू पकड़े था। फ़ोटो में दिखाई भी दे रहा है। बहस किस बात पर हुई यह पता नहीं लग सका। आसपास के रहने वाले इस तरह के झगड़े रोज होंने की बात बोले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें