Responsive Ad Slot

Latest

latest

जागरूक नगरवासी 'राजा यादव' क्या कहते हैं जरा देखिये, 'खरी खरी'

सोमवार, 24 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। ये हैं राजा यादव समाजसेवी ओर नगर के जागरूक व्यक्तित्व। इनकी पीड़ा हम जस की तस फेसबुक वॉल से साझा कर रहे हैं। जरा देखिये।
'वर्तमान के दो चित्र शिवपुरी के जो बरिष्ठ अधिकारी और नेतृत्व कर्ताओं की कार्यशैली से परिचय कराते है। जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई के टेक्स से देश की अर्थव्यस्था का पहिया चलता है किंतु सुनियोजित प्लांनिग न होने की बजह से या यूं कहें कथातदित ठेकेदारों की अपत्यक्ष रूप से जेवे भरने का काम किया जा रहा है ।आप कल्पना कीजिये कि आप ने किसी घर का निर्माण करा कर तैयार करा दिया जाता फिर उसी घर को किसी कारण से या गलती से कोई त्रुटि बस तोड़ना पड़े तो कितनी पीढ़ा होती है ये पीढा हमारे नेतृत्वकर्ताओं को नही हो सकती क्योंकि ना तो वह टेक्स देते न ही सही निर्देशन सिर्फ सरकारी व्यस्थाओ और सरकारी पैसे को कैसे खर्च करना किस व्यस्था में क्या पूर्वनियोजित कार्य किया जाना है इस का सही रूप भी तय नही कर पाते है या कहानी कुछ और ही है ,मैं देश के उन टैक्सपेयर लोगो मे से हु जो ईमानदारी से कर अदा करते है तो अगर मेरे मेरा पैसा इस तरह से उन सरकारी अधिकारियों ,नेतृत्वकर्ताओं, ठेकेदारों द्वारा बर्बाद केरेगें तो कष्ट होना लाजमी है जिस दिन देश के प्रत्येक व्यक्ति सरकारी सम्पति को ओर सरकारी पैसे को अपना समझने लगेगा उस दिन से देश मे घोटाले ,मनमानी ओर सरकारी पैसे की लूट बन्द हो जाएगी ।मेरे घर डाक वंगला vip रोड पर स्थित है घर के बाहर एक व्यस्थित रोड, रोड के किनारे सुंदर रोड टाइल्स लगी हुई थी जिसे अचानक से कुछ लोग उखाड़ने लगे मेरे द्वारा पूछने पर ठेकेदार द्वारा बताया गया कि पानी की लाइन डाली जानी है ये सुन कर सच मानना मन मे इतना क्रोध उमड़ आया कि अब ये लाइन डालनी है जब वह अधिकारी और निर्णायक लोगो की बुद्धि क्या घास चरने चली गयी जिस वक्त ये रोड का निर्माण चल रहा था या तो यू कहे कि पहले ही तय हो चुका था कि ये काम रहने देते है कैसे काम निकलेंगे कैसे घोटाला केरेगें कैसे कमीशन खायेंगे ये बाते तय होगी या तो जो निर्णय लेने वाले लोग है वो उस पद के लायक नही है कि निर्णय ले सके कि क्या किया जाना है ।उन अधिकारियों और नेतृत्व कर्ताओं को अपना स्तीफा दे देना चाहिए जो निर्णय न ले सके या सुप्रीम कोर्ट को एक नई गाइडलाइन जारी करना चाहिए कि जिस जिले में ऐसी व्यथापक हो जो इस तरह से सरकारी संम्पति को नुकशान सिर्फ इसलिए करते है कि जनता को लाभ मिले ,ये लाभ जनता को कम उन लोगो को ज्यादा है जो ऊपर बैठ कर सिर्फ कलम चलाते है । मैं इस तरह के काम विरोध करता हु जो विकास के नाम पर जनता के साथ धोखा करते है और साथ ही साथ जनता से अपील करता हु इसका विरोध किया जाए जिस से इन की आँखे खल जाए कि अब जनता सोती नही है सब देखती है साथ ही साथ सम्बंधित अधिकरियो पर जांच के आदेश दिए हो कि ये सो सो कर क्यों जगते है ।
औऱ मुझे आशा है कि मीडिया इस बात को सभी के सामने ला कर सवाल करे सरकार व अधिकारियों की नीति पर उन की कार्यशैली पर, उन के निर्णयों पर
#CMshivrajsinghchouhan

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129