शिवपुरी। सोशल वर्क फॉर हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों के बीच राशन किट का वितरण लगातार जारी है। किसी को भी राशन की समस्या हो 8889015902, 8878164499 कॉल करे। कोरोना के खिलाफ हर कोई इस जंग में अपना योगदान दे रहा है। लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरी करने वालो से लेकर निर्धन परिवारों को भूख न रहने पड़े इसलिए युवा समाजसेवी विवेक एनके धाकड़, विपिन धाकड़ गरीब असहाय जरूरतमन्दों को लगातार राशन सामग्री पहुंचा रहे। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है और राशन सामग्री का वितरण करते हुए युवा समाजसेवी विपिन धाकड़ ने लोगों से अपील की है कि आप लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। और जहाँ तक सम्भव होगा राशन वितरित करने का सिलसिला जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें