समाज के लोगों को देंगे मशीन
शिवपुरी। जैसवाल जैन समाज शिवपुरी के लिए पीएस चैरिटेबल ट्रस्ट (स्व. प्रकाशचन्द्र जैन स्व. मुन्नी देवी जैन की स्मृति में पवन जैन संस्थापक अध्यक्ष वात्सल्य समूह, सुनील जैन होटल पीएस रेसीडेसी शिवपुरी परिवार द्वारा बनाया गया ट्रस्ट) और वात्सल्य समूह शिवपुरी द्वारा कोरोना मरीजों के लिए निम्न सुविधा निशुल्क उपलब्ध है-
उक्त आवश्यक सामग्री उपलब्धता के अनुसार - वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल रिफलिग शुल्क), ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ( क्षमता 5 लीटर, 10 लीटर उपलब्ध है )
ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की उपयोगिता
1-कोरोना होने के 5-6 दिन बाद किसी किसी मरीज़ का ऑक्सीजन लेवल जब 90 से नीचे जाता है तब यह मशीन बहुत उपयोगी है।
2- इस मशीन को लगाने के बाद अगर ऑक्सीजन लेवल 94 से कम है तब पेसैंट को या तो ऑक्सीजन का सिलेंडर लगाना पड़ेगा या हास्पीटल ले जाना पड़ेगा।
3- आजकल अस्पताल से पेसेंट को ऑक्सीजन पर ही डिस्चार्ज कर देते हैं तब यह मशीन घर पर ऑक्सीजन देने के लिये बहुत उपयोगी है।
5- उपयोग के समय मशीन को बंद कमरे में नहीं रखना है, क्योकि यह ऑक्सीजन बनाती है व नाइट्रोजन बाहर छोड़ती है, इसको निकलने के लिये क्रोस बैंटीलेशन होनी चाहिये।
6- हमारे पास 5 लीटर और 10 लीटर दो तरह की मशीन है।
यह हैं नियम
सभी के सुझावों को ध्यान में रखते हुए नियमावली इस प्रकार है। फार्म भरना अनिवार्य हैं।
1- ऑक्सीजन मशीन अधिकतम 4 दिन के लिये दी जाएगी इससे अधिक रखने पर आवेदन पुन: करना होगा।
2- मशीन उसी पेसैंट को दी जाएगी जिसका ऑक्सीजन लेवल 92 से कम होगा। प्रूफ़ के लिये पेसैंट का आक्सीमीटर के साथ एक लगभग 15 सेकिंड का वीडियो चाहिये।
3- ज़रूरतमंद व्यक्ति के लिये वात्सल्य समूह शिवपुरी के दो पदाधिकारीयो, सदस्यो की सिफ़ारिश होना अनिवार्य है।
4- मशीन टाइम पर व सही सलामत वापस मिले इसकी ज़िम्मेदारी सिफ़ारिश करने वाले पदाधिकारी या सदस्य की होगी।
5- मशीन ले जाने व वापस करने की ज़िम्मेदारी ज़रूरत मंद की होगी।
6- मशीन सिर्फ शिवपुरी जैसवाल जैन के समाजजन को ही दी जाएँगी।
7- मशीन की सुरक्षा राशि केवल 2100/ (दो हजार एक सौ) जो मशीन के वापिस करते वापिस किए जाएंगे। 8- वेल्टीनेटर, ऑक्सीजन कंस्टेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग निःशुल्क होगा।
9- मशीन का वितरण पहले आओ पहले पाओ और उपलब्धता के आधार पर होगा। 10- वेंटिलेटर का उपयोग डाॅ. की सलाह के अनुसार स्पेशलिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद दिया जाएगा।
फार्म प्राप्ति सम्पर्क सूत्र
वात्सल्य समूह शिवपुरी दिनेश जैन, अध्यक्ष, वात्सल्य समूह, शिवपुरी 9425489250
-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें